उधमपुर के बिहाली में सेना-आतंकियों की मुठभेड़, ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में भारतीय सेना के जवानों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इलाके में भारी संख्या में सैनिकों की तैनाती है। गुरुवार को ये मुठभेड़ बसंतगढ़ के बिहाली इलाके में सेना और पुलिस के संयुक्त अभियान के दौरान हुई। भारतीय सेना ने इसकी पुष्टि की।
इस ऑपरेशन का नाम “ऑपरेशन बिहाली” रखा गया है। व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट में कहा, “खुफिया जानकारी के आधार पर भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर ने बसंतगढ़ के बिहाली इलाके में एक संयुक्त अभियान शुरू किया। आतंकवादियों के बारे में पता चल गया है। ऑपरेशन अभी जारी है।”
अधिकारियों ने बताया कि जिले के बसंतगढ़ इलाके में संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिली थी। सेना ने सुबह इलाके की घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान चलाया। इसी बीच सैनिकों पर गोलीबारी हुई, जिसका जवाब दिया गया और इससे मुठभेड़ शुरू हुई। मौके पर अतिरिक्त बल भेजा गया है।
उधमपुर जिले के बिहाली इलाके में मुठभेड़ अप्रैल में पहलगाम में पर्यटकों पर हुए भयानक आतंकी हमले के करीब दो महीने बाद हुई है, जिसमें 26 लोग मारे गए थे।