International
पाकिस्तान में लागू किया जा सकता है आपातकाल, जानिए क्या कहा प्रधानमंत्री ने…
पाकिस्तान में मौजूदा हालात को देखते हुए आपातकाल लागू किया जा सकता है. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कैबिनेट बैठक की. इस बैठक में देश में आपातकाल लागू करने की सलाह दी गई है।
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज ने फेडरल कैबिनेट को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान और उनकी पार्टी दोनों ही झूठे हैं. कैबिनेट बैठक में शहबाज ने इमरान की सरकार गिरने का भी जिक्र किया और कहा कि सरकार गिराने के जो आरोप लगाए गए, वो पूरी तरह से झूठे थे।