एल्विश यादव के घर फायरिंग कांड में बड़ी कार्रवाई, मुख्य शूटर इशांत गिरफ्तार…

गुरुग्राम के सेक्टर-57 में 17 अगस्त की सुबह यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी-2 विजेता एल्विश यादव के घर पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस हमले में करीब 24 से 30 राउंड गोलियां चलाई गई थीं। उस समय एल्विश यादव घर पर मौजूद नहीं थे, लेकिन उनके परिवार और केयरटेकर इस वारदात के दौरान घर के अंदर थे।
एनकाउंटर में धरा गया शूटर...
22 अगस्त को फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने एनकाउंटर के बाद इस घटना के मुख्य शूटर इशांत उर्फ इशू गांधी को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक, इशांत जवाहर कॉलोनी, फरीदाबाद का रहने वाला है। पुलिस को उसके सेक्टर-30 में छिपे होने की खबर मिली थी। जब क्राइम ब्रांच की टीम ने घेराबंदी की तो उसने ऑटोमैटिक पिस्टल से पुलिस पर गोलियां चलाईं। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी, जिसके बाद उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर अस्पताल भेजा गया।
गैंगस्टरों का नेटवर्क...
इस हमले की जिम्मेदारी कुख्यात गैंगस्टरों हिमांशु भाऊ और नीरज फरीदपुरिया ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ली थी। दोनों विदेश से आपराधिक गतिविधियों को संचालित कर रहे हैं। पुलिस ने दिल्ली और हरियाणा की जेलों में बंद इन गैंगों के सदस्यों से पूछताछ भी की है ताकि शूटरों और साजिशकर्ताओं तक पहुंचा जा सके। फिलहाल, क्राइम ब्रांच इशांत के नेटवर्क और बाकी साथियों की तलाश में जुटी है।
एल्विश यादव की सुरक्षा कड़ी...
इस घटना के बाद गुरुग्राम पुलिस ने एल्विश यादव के घर की सुरक्षा बढ़ा दी है। चार पुलिसकर्मियों को चौबीसों घंटे निगरानी के लिए तैनात किया गया है। साथ ही, घटनास्थल से मिले गोलियों के खोखे, सीसीटीवी फुटेज और अन्य फॉरेंसिक साक्ष्यों की जांच की जा रही है। हरियाणा STF भी इस मामले में सक्रिय है और विदेश में बैठे गैंगस्टरों का लोकेशन ट्रेस करने के लिए इंटरपोल की मदद ली जा रही है।