मरवाही वनमंडल में हाथी लगातार मकान व फसल को पहुंचा रहे नुकसान

बिलासपुर। मरवाही वनमंडल में हाथी लगातार मकान व फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं। गुरुवार को कुम्हारी में पांच मकान क्षतिग्रस्त किए, वहीं चिचगोहना व कुम्हारी में ही 13 किसानों की फसल रौंद दी। ग्रामीणों हाथियों से परेशान है और उनके इस क्षेत्र लौटने का इंतजार कर रहे हैं।
यह वहीं हाथी है, जो पिछले दिनों अनूपपुर की ओर से छत्तीसगढ़ के मरवाही में प्रवेश किए हैं। हालांकि अनूपपुर जाने से पहले हाथियों का दल मरवाही वनमण्डल में ही मौजूद था। वनकर्मी लगातार हाथियों की निगरानी कर रहे हैं। वर्तमान में उनका लोकेशन चिचगोहना और कुम्हारी के समीप नदी तट पर है।
जहां गुरुवार को पांचों हाथी विश्राम करते नजर आए। संभावना तो कुम्हारी, घुसरिया, माडा़कोट की ओर जाने की है। मैदानी अमला लगातार वन अफसरों को हाथियों की गतिविधियों की सूचना दे रहे हैं। इस अफसरों द्वार निर्देश दिया गया है कि किसी भी सूरत में उनके नजदीक ग्रामीण न जाए, इस पर ध्यान देने के लिए कहा गया है।
इससे हाथी आक्रोशित हो सकते हैं। इस स्थिति में नुकसान का आंकड़ा और बढ़ सकता है। जनहानि की आशंका भी रहेगी। इसी के तहत ही मरवाही वनमंडल के कर्मचारियों के द्वारा हाथियो की सतत निगरानी के साथ ग्रामीणों को जंगल न जाने और हाथियों से दूरी बनाए रखने की समझाइश दी जा रही है।