ChhattisgarhGariabandh
हाथी ने गांव में घुसकर मचाया उत्पात : खेतों और बाड़ियों में लगी सब्जियों को पहुंचा नुकसान, ग्रामीणों में दहशत का माहौल
गरियाबंद। : जिले से इस वक्त खबर आ रही है जहां दो दंतैल हाथी अभी भी गरियाबंद के पाण्डुका क्षेत्र में मौजूद है। ये दोनों हाथी रात भर गांवों में घुसकर-घुसकर उत्पात मचा रहे है। खेतो में लगे फसल व बाड़ियों में लगी सब्जियों को नुकसान पहुंचा रहे है। जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वन विभाग रातभर रतजगा कर ग्रामीणों को अलर्ट कर रहे है।
आज फिंगेश्वर क्षेत्र में दंतैल हाथियों के पहुंचने की आशंका जताई जा रही है। अभी भी आसपास के 12 गांवों में हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है और लोगों को जंगल की ओर नही जाने की हिदायत दी गयी है।