बलरामपुर: शिक्षक ने गिनती में गलती पर 7 वर्षीय छात्र को पीटा, आंख में खून और चेहरा सूजा

बलरामपुर। रामचंद्रपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत पलगी स्थित प्राथमिक शाला जावाखाड़ी में दूसरी कक्षा के 7 वर्षीय छात्र भागीरथी यादव के साथ शिक्षक उदय यादव ने मारपीट की। गिनती में गलती होने पर शिक्षक ने छात्र के चेहरे पर लगातार थप्पड़ जड़े, जिससे उसकी आंख में खून आ गया और चेहरा बुरी तरह सूज गया।
पीड़ित के पिता धनंजय यादव का आरोप है कि शिक्षक नशे की हालत में स्कूल आते हैं और घटना के समय भी नशे में थे। परिजनों ने त्रिकुंडा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। थाना प्रभारी जवाहर तिर्की ने वैधानिक कार्रवाई शुरू करने की पुष्टि की।
विकासखंड शिक्षा अधिकारी विजय कुशवाहा ने जांच के आदेश दिए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी मनीराम यादव ने कहा कि जांच में दोष सिद्ध होने पर शिक्षक के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई होगी।
घटना के बाद गांव में शिक्षक के प्रति आक्रोश है। ग्रामीणों ने दोषी शिक्षक की बर्खास्तगी और स्कूल में बच्चों की सुरक्षा के लिए कड़ी निगरानी की मांग की है। पुलिस और शिक्षा विभाग की टीमें जांच में जुटी हैं।



