मेडिकल कॉलेज मान्यता घोटाले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, रावतपुरा सरकार मेडिकल कॉलेज समेत 8 राज्यों में रेड

रायपुर. देशभर में मेडिकल कॉलेजों को मान्यता देने में कथित रिश्वतखोरी के मामले में इन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट ने छत्तीसगढ़ सहित 8 राज्यों में छापेमारी की है। कार्रवाई की जद में रायपुर स्थित रावतपुरा सरकार मेडिकल कॉलेज भी आया। रेड के दौरान ईडी ने कई डिजिटल सबूत जब्त किए हैं।
ईडी के अनुसार रावतपुरा सरकार मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर अतुल कुमार तिवारी के घर पर पूछताछ की गई। इस दौरान मोबाइल फोन, डीवीआर, पेन ड्राइव, हार्ड डिस्क सहित कई डिजिटल उपकरण जब्त किए गए। बैंक खातों की जानकारी भी तलब की गई है। सबूतों की तकनीकी जांच जारी है।
जांच में सामने आया कि मेडिकल कॉलेज से जुड़े कुछ लोग केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के संपर्क में थे। इन अधिकारियों ने निरीक्षण से पहले गोपनीय जानकारी लीक की, जिससे कॉलेजों को पूरी तैयारी के साथ मनचाही स्थिति प्रदर्शित करने का मौका मिला।
इंस्पेक्शन टीम के दौरे के दौरान कई कॉलेजों में फर्जी मरीजों के एडमिशन, सीमित फैकल्टी और अस्पताल की क्षमता बढ़ा-चढ़ाकर पेश की गई। दलालों ने अधिकारियों से मिलकर कथित रूप से लेन-देन किया, ताकि कॉलेजों के पक्ष में सकारात्मक रिपोर्ट दर्ज हो सके।
यह कार्रवाई सीबीआई की दिल्ली स्थित एसी-III शाखा की एफआईआर के आधार पर शुरू की गई। एफआईआर में निजी मेडिकल कॉलेजों, स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों और बिचौलियों के नेटवर्क पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। जांच में पता चला कि निरीक्षण से पहले कॉलेजों को गोपनीय जानकारी देकर मान्यता हासिल करने में मदद दी जाती थी।
रावतपुरा सरकार मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर अतुल कुमार तिवारी से ईडी ने पूछताछ की है। उन्हें पहले सीबीआई गिरफ्तार कर चुकी है और वे वर्तमान में जमानत पर हैं। कॉलेज में सीट बढ़ाने के मामले में हवाला के जरिए पैसों के लेन-देन के आरोपों को देखते हुए ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच अपने हाथ में ली है।



