पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर ED Raid : कार्रवाई के दौरान भेजा चैतन्य बघेल को नोटिस,जानें किस दिन बुलाया ऑफिस

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर ED की टीम ने सोमवार को दबिश दी। ED की टीम चार गाड़ियों में उनके भिलाई पदुमनगर स्थित आवास पर दबिश दी है। वहीं प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को पूछताछ के लिए तलब किया है। ईडी ने उन्हें 15 मार्च को पेश होने का नोटिस दिया है।
यह नोटिस आज सर्चिंग अभियान के दौरान जारी किया गया। ईडी की टीम ने अलग-अलग स्थानों पर जांच करते हुए यह कार्रवाई की है। फिलहाल, इस मामले में आगे की जांच जारी है। ED के अफसर 50 से ज्यादा गाड़ियों में सवार होकर इस छापेमारी के लिए पहुंचे थे। बता दें कि, दुर्ग भिलाई के अलग-अलग ठिकानों में ईडी ने दबिश दी। प्रवर्तन निदेशालय के अफसरों ने भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य के करीबी संदीप सिंह के घर पर भी दबिश दी।
बता दें कि, ईडी की इस कार्रवाई के बाद कांग्रेसियों ने जमकर विरोध किया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं और समर्थकों की स्थानीय पुलिस और CRPF के