छत्तीसगढ़ बंद के दौरान रायपुर में बवाल, मैग्नेटो मॉल में तोड़फोड़, कांकेर में महिला का घर क्षतिग्रस्त

रायपुर। कांकेर जिले के आमाबेड़ा में हुई हिंसा और कथित धर्मांतरण के विरोध में सर्व समाज और विभिन्न संगठनों द्वारा आहूत छत्तीसगढ़ बंद के दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में तनाव की स्थिति देखने को मिली। रायपुर में बंद को सफल बनाने निकले प्रदर्शनकारियों ने मैग्नेटो मॉल में जमकर उत्पात मचाया। क्रिसमस की तैयारियों को लेकर की गई सजावट को तोड़ दिया गया। मॉल के अंदर और बाहर तोड़फोड़ की गई, जिसका वीडियो भी सामने आया है। यह घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है।
बंद का असर रायपुर, दुर्ग और जगदलपुर में स्पष्ट रूप से देखा गया, जहां सुबह से स्कूल, दुकानें और कई व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे। वहीं मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में बंद का खास असर नहीं दिखा।
इस बीच कांकेर जिले में स्थिति फिर तनावपूर्ण हो गई। आमाबेड़ा के उसेली गांव में कथित रूप से धर्मांतरित महिला राम बाई तारम के घर में तोड़फोड़ की गई। राम बाई तारम का कहना है कि वह हिंदू धर्म में वापस लौटने को तैयार नहीं है, इसी बात को लेकर गांव में विवाद हुआ। महिला के अनुसार वह पिछले 5–6 वर्षों से ईसाई धर्म का पालन कर रही है और बीमारी के इलाज के दौरान उसने धर्म परिवर्तन किया था।
रायपुर में ही बजरंग दल से जुड़े कुछ कार्यकर्ताओं पर भी हिंसा के आरोप लगे हैं। ब्लिंकिट कार्यालय में घुसकर कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें एक कर्मचारी से मारपीट करते हुए कार्यकर्ता नजर आ रहा है। इसके अलावा मैग्नेटो मॉल में भी हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों द्वारा तोड़फोड़ की गई।
बंद और इससे जुड़ी घटनाओं को लेकर पुलिस और प्रशासन अलर्ट पर है तथा हालात पर नजर रखी जा रही है।



