बिलासपुर प्रवास के दौरान पीएम करें बिलासपुर से महानगरों तक सीधी उड़ान की घोषणा

बिलासपुर। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि बिलासपुर प्रवास के दौरान अंचल की वर्षो पुरानी मांग बिलासपुर से महानगरों तक सीधी उड़ान की मांग पूरी करे और बिलासपुर से हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई और दिल्ली तक डायरेक्ट फ्लाइट की घोषणा करें।
बिलासपुर एयरपोर्ट पर अभी दिन में केवल एक ही फ्लाइट संचालित है और इस माह के अंत तक यहां नाइट लैंडिंग की सुविधा भी हो जाने वाली है। लिहाजा यहां से महानगरों तक सीधी उड़ान प्रारंभ करें जिसकी मांग चार साल से आम जनता आंदोलन के माध्यम से कर रही है। समिति ने बताया कि बिलासपुर एयरपोर्ट से छत्तीसगढ़ राज्य के 14 जिले और मध्यप्रदेश के तीन जिले नजदीक है।
यह महानगरों तक सीधी उड़ान देने से तकरीबन डेढ़ करोड़ जनता वाले क्षेत्र को लाभ मिलेगा। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने याद दिलाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उड़ान योजना उड़े देश का आम नागरिक के लिए प्रारंभ की है परंतु बिलासपुर को इसका लाभ देना समाप्त कर दिया गया है।
इसकी शिकायत कई बार नागरिक उड्डयन मंत्रालय से की गई है परंतु कोई हल नहीं निकल रहा है। समिति प्रधानमंत्री से यह भी मांग करती है कि बिलासपुर एयरपोर्ट को उड़ान योजना के लाभ पुनः दिलाये और महानगरों तक हवाई सुविधा दिलायें। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का महाधरना आंदोलन आज भी जारी रहा। इस अवसर पर महापौर रामशरण यादव, समीर अहमद, देवेंद्र सिंह ठाकुर, महेश दुबे, रवि बनर्जी, बद्री यादव आदि शामिल हुए।