दुर्ग: बस स्टैंड के पास चाकूबाजी एवं मारपीट, बड़े भाई को चोटें, जिला अस्पताल में भर्ती

दुर्ग। शहर में शुक्रवार दोपहर बस स्टैंड के सामने चर्च के पास चाकूबाजी एवं मारपीट की घटना हुई। छोटे भाई के साथ हो रही मारपीट में बचाव करने गए बड़े भाई पर आरोपियों ने चाकू से वार किया तथा मुक्कों से हमला किया। इससे बड़े भाई को चोटें आईं तथा उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामला पद्मनाभपुर थाने का है।
जानकारी के अनुसार दुर्ग खालसा स्कूल के छात्र यशवर्धन राजपूत का दूसरे स्कूल के छात्र से विवाद हुआ था। बदला लेने की नीयत से उस छात्र ने 10 लड़कों को बुलाकर यशवर्धन के साथ मारपीट की। इसकी जानकारी यशवर्धन ने अपने बड़े भाई केशव राजपूत को दी।
आपसी सुलह की बात पर आरोपियों ने चर्च के सामने यशवर्धन एवं केशव को बुलाया। वहां बात बढ़ने पर आरोपियों ने यशवर्धन पर चाकू से वार करने का प्रयास किया। छोटे भाई को बचाने के लिए केशव आगे आए तो आरोपियों ने उन पर चाकू से हमला किया तथा मुक्कों से मारपीट की।
घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



