भाजपा का कांग्रेस पर हमला, हार के भय से बौखला गई है भूपेश सरकार, प्रधानमंत्री पर लगा रहे गलत आरोप

रायपुर। प्रदेश भाजपा के महामंत्री ओपी चौधरी ने भूपेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा की जीत होने की आहट से ही कांग्रेसी बौखला गए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी की सभा के बारे में अफवाह फैलाया कि प्रधानमंत्री नहीं आ रहे हैं, उसके बाद भी मूसलाधार बारिश के बीच भी लोगों की संख्या लाखों में रही है।
ओपी चौधरी ने कहा कि कांग्रेस सत्ता से बेदखल होने के भय से बौखला गई है। रायगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर पहले तो अफवाह फैलाई गई कि मोदी नहीं आ रहे। कार्यक्रम वर्चुअल होगा, लेकिन जब भारी बारिश के बावजूद लाखों लोग मोदी को सुनने आए और मोदी ने कांग्रेस, कांग्रेस की देश विरोधी नीतियों और कांग्रेस की भ्रष्ट, निकम्मी, घोटालेबाज छत्तीसगढ़ सरकार की असलियत बयां करते हुए कांग्रेसी करतूतों की धज्जियां उड़ा दीं तो कांग्रेस की बौखलाहट और बढ़ गई।
ओपी चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री के वक्तव्य पर झूठे आरोप लगाने से भी कांग्रेसी नहीं चुके। मैं बताना चाहूंगा कि जी-20 के यूथ इमेज में विंग का कार्यक्रम नवा रायपुर में 25 फरवरी 2023 को हो चुका है। उस कार्यक्रम में 25 देशों के युवाओं के शामिल होने के फोटोग्राफ उपलब्ध हैं।
सोशल मीडिया पर पूरे तथ्य मौजूद हैं। इस सबको देखकर कांग्रेस को यह समझना चाहिए कि मोदी जी देश के प्रधानमंत्री हैं। कांग्रेस की इस तरह की हरकतों से उसे बाज आना चाहिए। पूरे प्रदेश में माफिया राज चल रहा है।कांग्रेस के विधायक लाखों का खेल खेल रहे हैं, इससे संबंधित एक इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ है।
इसके पहले भी कोयला से संबंधित एक वीडियो प्रसारित हुआ था उसे समय मुझ पर एफआइआर दर्ज करा दिया था। यदि अभी जो वीडियो प्रसारित है। उस पर हिम्मत है तो उसकी जांच के लिए सीबीआई को जांच देने का साहस करें भूपेश। हर मोर्चे पर लड़ेंगे। जनता जनार्दन की लड़ाई लड़ते रहेंगे।