दुर्ग: हाथ ठेला खरीदी में अनियमितता का आरोप, कांग्रेस पार्षदों ने कलेक्टर से की शिकायत; जांच की मांग

दुर्ग। दुर्ग जिले के तीनों नगर निगमों में हाथ ठेला खरीदी में कथित भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कांग्रेस पार्षदों ने कलेक्टर से शिकायत की है। शिकायत में जेम पोर्टल से भिलाई, रिसाली एवं दुर्ग नगर निगम में अलग-अलग दरों पर खरीदी का मामला उठाया गया है, जबकि जेम पोर्टल पर दरें एक समान रहती हैं।
शिकायत में कहा गया है कि 15वें वित्त आयोग के माध्यम से तीनों नगर निगमों में हाथ ठेले खरीदे गए। भिलाई में प्रति ठेला 7859 रुपये, रिसाली में 8000 रुपये तथा दुर्ग में 13011 रुपये की दर से खरीदी की गई। दरों में इतना बड़ा अंतर समझ से परे है।
कांग्रेस पार्षद दल का कहना है कि दुर्ग नगर निगम में खरीदे गए ठेलों का वजन एवं साइज भिलाई एवं रिसाली निगमों से अलग है। रिसाली में 140 लीटर क्षमता एवं 470 किलोग्राम वजन वाले ठेले खरीदे गए हैं। मूल्य में बड़े अंतर से खरीदी में गड़बड़ी प्रतीत होती है।
निगम अधिकारियों का कहना है कि जेम पोर्टल पर क्वालिटी एवं स्पेसिफिकेशन के अनुसार अलग-अलग दरें निर्धारित होती हैं तथा खरीदी में कोई गड़बड़ी नहीं है।
कांग्रेस पार्षद दल अध्यक्ष धीरज बाकलीवाल, नेता प्रतिपक्ष संजय कोहले, पूर्व सभापति राजेश यादव सहित पार्षद दीपक साहू, भोला महोरिया, ललित भारद्वाज, जनार्दन नागर, गिरीश उमरे, विजय शर्मा एवं सुषील साहू ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। जांच नहीं होने पर निगम घेराव की चेतावनी दी गई है।



