Chhattisgarh
दुर्ग: फर्जी बीएसएफ जवान बनकर घूमने वाला आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग, 22 दिसंबर 2025। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने फर्जी बीएसएफ जवान को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। यह कार्रवाई मोहन नगर थाना क्षेत्र के ग्रीन चौक में की गई, जहां पुलिस नियमित वाहन जांच अभियान चला रही थी।
चेकिंग के दौरान पुलिस की नजर एक कार पर पड़ी, जिस पर पुलिस लिखा हुआ था। पूछताछ में आरोपी ने खुद को बीएसएफ जवान बताते हुए आईडी कार्ड दिखाया, जो जांच में फर्जी पाया गया। पुलिस ने तत्काल आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।



