कम दबाव के कारण 30 जुलाई तक छत्तीसगढ़ में होगी बारिश, प्रदेश के इन जिलों में यलो अलर्ट जारी

रायपुर। प्रदेश में मानसून पूरी तरह सक्रिय है और लगातार बारिश जारी है। बीते 24 घंटों में राज्य के अधिकांश इलाकों में अच्छी बारिश रिकॉर्ड की गई है। बस्तर और दुर्ग संभागों के कुछ स्थानों पर तेज बारिश हुई, जबकि राजधानी रायपुर में बादल छाए रहे और हल्की बारिश देखने को मिली।
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि जो कम दबाव का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश और आसपास के क्षेत्र में बना हुआ है, वह अगले 12 घंटों में धीरे-धीरे कमजोर हो सकता है। बावजूद इसके, 30 जुलाई तक राज्य के कुछ हिस्सों में भारी वर्षा की संभावना जताई गई है।
राजधानी में आज आसमान में बादल छाए रहने और रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है। तापमान 24°C से 30°C के बीच रहने का अनुमान है। पूरे प्रदेश में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
इन जिलों में यलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है, जिनमें महासमुंद, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, जशपुर, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर शामिल हैं। इन इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश, तेज हवाएं (30-40 किमी/घंटा) और बिजली गिरने की आशंका है।
उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों पर बना निम्न दबाव क्षेत्र अभी भी सक्रिय है और समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक इसका प्रभाव बना हुआ है। यह क्षेत्र धीरे-धीरे दक्षिण-पश्चिम की ओर झुकाव के साथ कमजोर पड़ सकता है।
इसके साथ ही एक ट्रफ (द्रोणिका) रेखा उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश, झारखंड, उत्तरी पश्चिम बंगाल होते हुए बांग्लादेश तक फैली हुई है, जिससे लगातार नमी आ रही है और बारिश की संभावना बनी हुई है। मानसून ट्रफ रेखा बीकानेर, कोटा, डाल्टनगंज, दीघा होते हुए पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक जाती है।