लगातार हो रही बारिश से अंबागढ़ चौकी में बाढ़ की स्थिति, नदी किनारे के घरों को कराया गया खाली

राजनांदगांव। जिले में पिछले 4 दिनों से लगातार बारिश हो रही है। जिले में अब तक 250 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो औसत से 10 मिमी अधिक है। इसमें से 156 मिमी बारिश पिछले चार दिनों में ही हुई है। शिवनाथ नदी में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। चार जलाशयों से कुल 36 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। मोंगरा बैराज से 20 हजार क्यूसेक, घुमरिया नाला बैराज से 10,800 क्यूसेक, सूखा नाला बैराज से 5,200 क्यूसेक और खातू टोला बैराज से 600 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।
नदी का पानी किनारे बसे गांवों में प्रवेश करने लगा है। अंबागढ़ चौकी के कुछ वार्ड प्रभावित हुए हैं। सुरक्षा के लिए नदी किनारे स्थित घरों को खाली करा लिया गया है। चौकी से राजनांदगांव तक शिवनाथ में स्थित सभी 13 एनीकट जलमग्न हो गए हैं। मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिले को ऑरेंज अलर्ट पर रखा गया है। 9 जुलाई की सुबह से तेज बारिश हुई, दोपहर में कुछ देर धूप निकली, लेकिन शाम को फिर तेज बारिश शुरू हो गई। किसान अब बारिश थमने का इंतजार कर रहे हैं, ताकि धान की रोपाई शुरू कर सकें।