कोरबा में नशे में धुत युवकों ने नायब तहसीलदार पर किया हमला, चार गिरफ्तार

कोरबा: जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र के श्रमिक बस्ती में शराब के नशे में धुत चार युवकों ने हरदीबाजार के दो नायब तहसीलदारों के साथ मारपीट की। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया तथा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
घटना का विवरण
सूत्रों के अनुसार नायब तहसीलदार थाना क्षेत्र में कार्यरत थे जब नशे में युवकों ने उन पर हमला बोल दिया। आरोपी उत्पात मचाते हुए गाली-गलौज करने लगे तथा हाथापाई की। पीड़ित अधिकारी घायल हो गए। मारपीट के बाद दोनों नायब तहसीलदार थाने पहुंचे तथा शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
कुसमुंडा थाना पुलिस ने शिकायत मिलते ही रात्रि भर सर्च ऑपरेशन चलाया। सुबह होते ही चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने मारपीट, गाली-गलौज तथा अन्य गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी अभी पूछताछ में हैं तथा आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
जांच अधिकारी ने बताया कि नशे की वजह से ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं तथा सख्ती से निपटा जाएगा।



