महासमुंद में आरक्षक चयनित अभ्यर्थियों की दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया शुरू, पुलिस अधीक्षक ने जारी किए दिशा-निर्देश

महासमुंद। छत्तीसगढ़ जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग चयन परीक्षा वर्ष 2023-24 के तहत 9 दिसंबर 2025 को जारी चयन सूची के बाद अब नियुक्ति प्रक्रिया आगे बढ़ा दी गई है। जिला महासमुंद के लिए चयनित आरक्षक (जीडी), आरक्षक (चालक) और आरक्षक (ट्रेड–मोची/डीआर) के अभ्यर्थियों के लिए पुलिस अधीक्षक आशुतोष सिंह ने दस्तावेज सत्यापन और अनुप्रमाणन संबंधी विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
जारी निर्देशों के अनुसार, सभी चयनित अभ्यर्थियों को मूल दस्तावेज, उनकी तीन-तीन छायाप्रतियां, छह पासपोर्ट साइज फोटो और तीन प्रतियों में भरा हुआ अनुप्रमाणन फार्म साथ लाना अनिवार्य होगा। अनुप्रमाणन फार्म के पृष्ठ क्रमांक 5 में उल्लेखित पहचान प्रमाण पत्र को सक्षम प्राधिकारी से सत्यापित कर उसकी तीन सत्यापित प्रतियां भी प्रस्तुत करनी होंगी। अभ्यर्थियों को इन दस्तावेजों के साथ पुलिस कार्यालय महासमुंद की स्थापना शाखा में उपस्थित होकर चरित्र सत्यापन हेतु आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण करनी है।
दस्तावेज सत्यापन के लिए तिथि और वर्गवार सूची भी जारी की गई है।
13 दिसंबर 2025 शनिवार को आरक्षक (जीडी) अनारक्षित वर्ग के क्रमांक 01 से 41 तक कुल 41 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।
14 दिसंबर 2025 रविवार को आरक्षक (जीडी) अन्य पिछड़ा वर्ग के क्रमांक 01 से 12 तक 12 अभ्यर्थी, अनुसूचित जनजाति वर्ग के क्रमांक 01 से 23 तक 23 अभ्यर्थी और अनुसूचित जाति वर्ग के क्रमांक 01 से 10 तक 10 अभ्यर्थी दस्तावेज सत्यापन के लिए उपस्थित होंगे।
इसी दिन आरक्षक (चालक) के कुल 03 अभ्यर्थी—अनारक्षित, अन्य पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जनजाति के एक-एक अभ्यर्थी—को भी बुलाया गया है। इसके अलावा आरक्षक (ट्रेड–मोची) अनारक्षित वर्ग के एक अभ्यर्थी तथा आरक्षक (ट्रेड–डीआर) अनारक्षित व अनुसूचित जनजाति वर्ग के एक-एक अभ्यर्थी कुल 02 अभ्यर्थियों के दस्तावेज भी सत्यापित किए जाएंगे।
15 दिसंबर 2025 सोमवार को उन अभ्यर्थियों के लिए तिथि आरक्षित की गई है, जो किसी कारणवश निर्धारित तिथि पर उपस्थित नहीं हो सके हों। पुलिस विभाग ने सभी चयनित अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि पर आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर प्रक्रिया को समय पर पूर्ण करें, ताकि नियुक्ति संबंधी कार्यवाही सुचारु रूप से आगे बढ़ सके।



