
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 नवंबर की सुबह करीब 9:30 बजे भारत मंडपम में आयोजित होने वाले उभरते विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी नवाचार सम्मेलन (Emerging Science and Technology Innovation Conference 2025) का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री देश के वैज्ञानिकों, उद्योग जगत के प्रतिनिधियों और युवा नवप्रवर्तकों को संबोधित करेंगे।
यह आयोजन भारत के वैज्ञानिक नवाचार और तकनीकी आत्मनिर्भरता (scientific innovation and technological self-reliance) की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
देश के लिए बड़ा कदम: 1 लाख करोड़ का RDI फंड होगा लॉन्च
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी देश में अनुसंधान और विकास (Research & Development) के ढांचे को सशक्त करने के लिए 1 लाख करोड़ रुपये के RDI (Research Development and Innovation) कोष की शुरुआत करेंगे।
इस योजना का मकसद है कि निजी क्षेत्र को प्रोत्साहन मिले और भारत का Innovation Ecosystem और मजबूत हो। इस कोष के ज़रिए युवा वैज्ञानिकों, स्टार्टअप्स और शोधकर्ताओं को दीर्घकालिक वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन: 3000 से अधिक प्रतिभागी होंगे शामिल
यह सम्मेलन 3 से 5 नवंबर तक चलेगा, जिसमें देश-विदेश से नोबेल पुरस्कार विजेता, प्रमुख वैज्ञानिक, नवप्रवर्तक और नीति निर्माता भाग लेंगे।
करीब 3000 प्रतिभागी इसमें शामिल होंगे, जिनमें शिक्षा जगत, अनुसंधान संस्थान, उद्योग जगत और सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
यह मंच Global Collaboration in Science and Technology (वैश्विक वैज्ञानिक सहयोग) को नई दिशा देने वाला साबित हो सकता है।
विज्ञान और प्रौद्योगिकी के 11 प्रमुख विषयों पर होगी चर्चा
सम्मेलन में उन्नत सामग्री और विनिर्माण, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, जैव-विनिर्माण, समुद्री अर्थव्यवस्था, डिजिटल संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर विनिर्माण, उभरती कृषि प्रौद्योगिकियां, ऊर्जा, पर्यावरण और जलवायु, स्वास्थ्य और चिकित्सा प्रौद्योगिकियां, क्वांटम विज्ञान और प्रौद्योगिकी तथा अंतरिक्ष प्रौद्योगिकियां जैसे 11 विषयों पर गहन चर्चा होगी।
इन क्षेत्रों में भारत को भविष्य के Innovation Leader के रूप में स्थापित करने की दृष्टि से नीतिगत और अनुसंधान स्तर पर विचार-विमर्श होगा।
वैज्ञानिक सहयोग का नया युग: व्याख्यान, पैनल और टेक्नोलॉजी प्रदर्शन
PM Narendra Modi Science Innovation Conference 2025 में कई प्रमुख वैज्ञानिकों और उद्योग विशेषज्ञों के व्याख्यान होंगे। पैनल चर्चाओं, Research Presentations और Technology Exhibitions के ज़रिए भारत का Science & Tech Ecosystem एक ही मंच पर नजर आएगा।
यह आयोजन शोधकर्ताओं, उद्योग जगत और युवाओं के बीच सहयोग को बढ़ावा देगा, जिससे भारत का Innovation Network और व्यापक बनेगा।



