धीरेंद्र शास्त्री का भूपेश बघेल पर पलटवार, बोले हिंदू समाज को जोड़ना अंधविश्वास नहीं

दुर्ग। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा कथावाचक प्रदीप मिश्रा और पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर अंधविश्वास फैलाने के आरोप लगाए जाने के बाद पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कड़ा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज को जोड़ना, भक्ति का प्रचार करना और राष्ट्रवाद के प्रति लोगों को जागरूक करना अगर अंधविश्वास है, तो जिन्हें यह अंधविश्वास लगता है, उन्हें देश छोड़ देना चाहिए।
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि वे कोई नेता नहीं हैं, इसलिए सामान्यतः राजनीतिक बयानों पर प्रतिक्रिया नहीं देते, लेकिन इस विषय पर अपनी बात रखना आवश्यक है। उन्होंने स्पष्ट किया कि हिंदू समाज को एकजुट करना, हनुमान जी की भक्ति का प्रचार करना और राष्ट्रभावना जगाना किसी भी तरह से अंधविश्वास नहीं है।
गौरतलब है कि भिलाई के जयंती स्टेडियम में पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हनुमंत कथा का आयोजन 25 दिसंबर से 29 दिसंबर तक किया जा रहा है। गुरुवार को कथा से पूर्व मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने यह बयान दिया।
बांग्लादेश के हालात पर चिंता जताते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि दो दिन पहले वहां एक हिंदू को केवल हिंदू होने के कारण जिंदा जला दिया गया। उन्होंने कहा कि आज बांग्लादेश में हिंदू होना अपराध बनता जा रहा है। भारत के सनातनी हिंदुओं से उन्होंने इसे गंभीर और विचारणीय विषय बताते हुए एकजुट होने की अपील की। साथ ही चेतावनी दी कि यदि समय रहते जागरूकता नहीं आई, तो वह दिन दूर नहीं जब भारत में भी हिंदू होना अपराध बना दिया जाएगा। उन्होंने इसे हिंदू एकता और हिंदू राष्ट्र की बात करने का सही समय बताया।



