शहरी गौठान समिति अध्यक्ष की जिम्मेदारी धीरज शिवहरे को मिली…
बैकुंठपुर–प्रदेश भर में चल रही मुख्यमंत्री योजना के शहरी गौठान का प्रथम अध्यक्ष धीरज शिवहरे को बनाया गया है ज्ञात हो धीरज शिवहरे न.पा.परिषद बैकुंठपुर में पार्षद भी हैं युवा पार्षद होने के साथ उनकी लगन को देखते हुए ही प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने राज्य शासन की इस महत्वपूर्ण योजना में शिवहरे का नाम प्रस्तावित किया है l
धीरज शिवहरे ने जानकारी देते हुए कहा कि वे माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं प्रभारी मंत्री का आभार व्यक्त करते हैं व जो जिम्मेदारी उन्हें मिली है वे पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ उसका पालन करेंगे शिवहरे ने बताया कि गौठान को स्वच्छ एवं वहां उपस्थित मवेशियों के लिए उचित व्यवस्थाएं उनके खान पान का विशेष ध्यान दिया जाएगा एवं आजीविका गतिविधियों में विशेष कार्य किया जाएगा l
जानिए कैसी है कार्यकारिणी
समिति पदाधिकारी– (अध्यक्ष)जो कि गौठान/आजीविका गतिविधियों के सम्बंध में रुचि रखने वाला सम्बंधित पार्षद होगा
सदस्य — अध्यक्ष नगरीय निकाय य उनके द्वारा मनोनीत प्रतिनिधि जो कि 1पदेन सदस्य होंगे
समिति में सचिव आयुक्त/मुख्य नगर पालिका अधिकारी पदेन सदस्य होंगे
समिति में निकाय के वरिष्ठ अभियंता को नोडल अधिकारी व लेखापाल पदेन सदस्य
गौठान/आजीविका गतिविधि में रुचि रखने वाले शहर के 4 सदस्य होंगे
निकाय में स्वच्छता हेतु कार्यरत स्वसहायता समूह का निकाय द्वारा अनुशंसित सदस्य व निकाय द्वारा प्रस्तावित किसान प्रतिनिधि/डेयरी उधोग के 1-1सदस्य के साथ कुल
11 सदस्य इस कार्यकारिणी में होंगे l
बैकुंठपुर कोरिया –प्रदेश भर में चल रही मुख्यमंत्री योजना के शहरी गौठान का प्रथम अध्यक्ष धीरज शिवहरे को बनाया गया है ज्ञात हो धीरज शिवहरे नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर में पार्षद भी हैं युवा पार्षद होने के साथ उनकी लगन को देखते हुए ही प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने राज्य शासन की इस महत्वपूर्ण योजना में शिवहरे का नाम प्रस्तावित किया है l
धीरज शिवहरे ने जानकारी देते हुए कहा है कि वे माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं प्रभारी मंत्री का आभार व्यक्त करते हैं व जो जिम्मेदारी उन्हें मिली है वे पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ उसका पालन करेंगे शिवहरे ने बताया कि गौठान को स्वच्छ एवं वहां उपस्थित मवेशियों के लिए उचित व्यवस्थाएं उनके खान पान का विशेष ध्यान दिया जाएगा एवं आजीविका गतिविधियों में विशेष कार्य किया जाएगा l
जानिए कैसी है कार्यकारिणी
समिति पदाधिकारी– (अध्यक्ष)जो कि गौठान/आजीविका गतिविधियों के सम्बंध में रुचि रखने वाला सम्बंधित पार्षद होगा
सदस्य — अध्यक्ष नगरीय निकाय य उनके द्वारा मनोनीत प्रतिनिधि जो कि 1पदेन सदस्य होंगे
समिति में सचिव आयुक्त/मुख्य नगर पालिका अधिकारी पदेन सदस्य होंगे
समिति में निकाय के वरिष्ठ अभियंता को नोडल अधिकारी व लेखापाल पदेन सदस्य
गौठान/आजीविका गतिविधि में रुचि रखने वाले शहर के 4 सदस्य होंगे
निकाय में स्वच्छता हेतु कार्यरत स्वसहायता समूह का निकाय द्वारा अनुशंसित सदस्य व निकाय द्वारा प्रस्तावित किसान प्रतिनिधि/डेयरी उधोग के 1-1सदस्य के साथ कुल
11 सदस्य इस कार्यकारिणी में होंगे l