डीजी–आईजी सम्मेलन आज से शुरू, एयरपोर्ट से आईआईएम तक सुरक्षा कड़ी, 2000 से ज्यादा जवान तैनात

रायपुर। राजधानी रायपुर में आयोजित होने जा रहे डीजी–आईजी सम्मेलन में शामिल होने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह देर रात रायपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और गृह मंत्री विजय शर्मा मौजूद थे। सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। नवा रायपुर में वीवीआईपी स्तर की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए एयरपोर्ट से आईआईएम तक सुरक्षा घेरा और कड़ा कर दिया गया है। सम्मेलन के लिए राज्य पुलिस के 2000 से अधिक अधिकारी और जवान तैनात किए गए हैं। प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार की मौजूदगी को ध्यान में रखते हुए बहुस्तरीय सुरक्षा तंत्र सक्रिय कर दिया गया है। सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी एडीजी दिपांशु काबरा को सौंपी गई है।
उनके मार्गदर्शन में 38 आईपीएस और एसपीएस अधिकारी विभिन्न मोर्चों पर तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही एसपीजी और आईबी द्वारा प्रोटोकॉल के तहत उच्चस्तरीय इंट्रीग्रेटेड काउंटर तैयार किया गया है। नवा रायपुर के अटल नगर क्षेत्र में 28 से 30 नवंबर तक होने वाले इस अखिल भारतीय सम्मेलन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। भारतीय प्रबंधन संस्थान परिसर में आयोजित इस सम्मेलन में शीर्ष नेतृत्व की उपस्थिति को देखते हुए सुरक्षा मानकों को सर्वोच्च स्तर पर लागू किया गया है।
बहुस्तरीय सुरक्षा ढांचे के तहत जमीनी तैनाती, हवाई निगरानी और रियल–टाइम रूट ऑब्जर्वेशन को एकीकृत किया गया है। तीन दिनों तक चलने वाले इस आयोजन के लिए विशेष यूनिट्स सहित पुलिस कर्मियों की बड़ी संख्या नियुक्त की गई है। वरिष्ठ अधिकारी विभिन्न सेक्टरों, मार्ग नियंत्रण और वीवीआईपी मूवमेंट की निगरानी की कमान संभाल रहे हैं ताकि सम्मेलन के दौरान सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक न हो।



