Devshayani ekadashi 2024 : देवश्यनी एकादशी पर ज़रूर करें ये टोटका, होगी धन-धान्य की वृद्धि

Devshayani ekadashi 2024: हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का बहुत महत्व बताया गया है। एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से हर मनोकामना पूरी होती है। आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को देवशयनी एकादशी के नाम से जाना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से कई गुना अधिक फल की प्राप्ति होती है। साल 2024 में देवश्यनी एकादशी 17 जुलाई बुधवार के दिन पड़ रही है। श्री हरि के भक्त इस दिन व्रत कर उनकी कृपा के पात्र बनते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आर्थिक समस्या व अन्य परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए देवश्यनी एकादशी पर खास उपाय करने चाहिए। आज आपको बताएंगे देवशयनी एकादशी पर किए जानें वाले खास उपाय, तो आईए जानते हैं-
सबसे पहले आपको बता दें अगर आप देवशयनी एकादशी का व्रत कर रहे हैं या फिर नहीं भी कर रहे हैं तो इस दिन भगवान विष्णु का शंख में जल भर कर अभिषेक करें। आप चाहे तो थोड़ा गंगा जल और दूध भी डाल सकते हैं, ऐसा करने से श्री हरि अत्यंत प्रसन्न होते हैं लेकिन ध्यान रखें इस दिन तामसिक व मांसाहार से दूरी बनाकर रखें।