डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने दिया बड़ा बयान, कहा “पीसीसी अध्यक्ष को लगातार टारगेट कर रहा एक वर्ग”

रायपुर। छत्तीसगढ़ में जारी कांग्रेस की कलह पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में पीसीसी चीफ दीपक बैज को प्रताड़ित करने की कोशिश हो रही है। एक वर्ग उन्हें लगातार टारगेट करने का प्रयास कर रहा है। चुनाव के समय भी लेनदेन का मामला सामने आया था। यह कांग्रेस का अंदरूनी मामला है पर ऐसा प्रतीत होता है।
इसके साथ ही उन्होंने बस्तर में कड़ी सुरक्षा के बीच लोकसभा चुनाव पर मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि नामांकन के बाद सभी नेताओं को समान रूप से सुरक्षा दी जाएगी। सुरक्षा के मामले में किसी भी राजनीतिक पार्टी से भेद भाव नहीं होगा। उन्होंने यह भी कहा कि जो व्यक्तिगत तौर पर सुरक्षा मांग रहे हैं, उसकी भी समीक्षा होगी। विजय शर्मा ने बताया कि बस्तर में इस समय कर्मा परिवार को सर्वाधिक सुरक्षा है।
जगदीश कौशिक ने समाप्त किया अनशन...
बता दें कि कांग्रेस में विधानसभा चुनाव के हार के बाद शुरू हुई कलह अब तक जारी है। लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों के ऐलान के बाद से फिर कांग्रेस में घमासान जारी है। देवेंद्र यादव को बिलासपुर से चुनाव लड़ाने को लेकर बिलासपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में असंतोष है। बीते दिन से कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता जगदीश कौशिक कांग्रेस भवन के सामने धरने पर बैठे रहे। हालाकि आज बिलासपुर लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र यादव अनशन स्थल पहुंचे और जगदीश कौशिक से मुलाकात की। पार्टी के आश्वासन के बाद जगदीश कौशिक ने आज अनशन समाप्त किया है।