सुकमा में उप मुख्यमंत्री का औचक दौरा, आत्मसमर्पित युवाओं से की चौपाल शैली में संवाद

सुकमा। सुकमा जिले में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के औचक दौरे से सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई। डिप्टी सीएम ने जिले के पुनर्वास केंद्र का दौरा किया और आत्मसमर्पित युवाओं के साथ जमीन पर बैठकर चौपाल की शैली में खुलकर संवाद किया।
युवाओं ने प्रशिक्षण, मूलभूत दस्तावेज और पारिवारिक मुलाकात से जुड़ी समस्याओं को उठाया। मौके पर ही डिप्टी सीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि परिजन सेंटर में आकर आसानी से युवाओं से मिल सकें। जिन युवाओं के परिवारजन जेल में बंद हैं, उनके लिए भी मुलाकात की प्रक्रिया सरल बनाने के निर्देश दिए गए।
विवाह की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए सामूहिक विवाह आयोजन की भी संभावना पर विचार किया गया। डिप्टी सीएम ने दस्तावेज तैयार करने की प्रक्रिया खुद देखी और किसी भी अड़चन का तुरंत निराकरण करवाया।
इसके अलावा उन्होंने विधानसभा सत्र के दौरान आत्मसमर्पित नक्सलियों के रायपुर भ्रमण की घोषणा की। दौरे के बाद खुफिया विभाग और सुरक्षा बलों ने इलाके में गतिविधियों को तेज कर दिया है।



