उत्तर भारत में घना कोहरा और स्मॉग का कहर, दिल्ली-एनसीआर में विजिबिलिटी लगभग जीरो

नई दिल्ली। उत्तर भारत में सर्दी के साथ घने कोहरे और स्मॉग का प्रकोप लगातार जारी है। हालात इतने खराब हो गए हैं कि लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाने वाला चौथा टी20 मुकाबला घने स्मॉग के कारण रद्द करना पड़ा। वहीं दिल्ली-एनसीआर में सुबह के समय घने कोहरे और धुंध की मोटी चादर छाई रही, जिससे दृश्यता लगभग शून्य हो गई और सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए।
दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बुधवार देर रात से ही घना कोहरा छाया हुआ है। यमुना एक्सप्रेसवे, एनएच-48 सहित प्रमुख मार्गों पर दृश्यता कम होने के कारण वाहन धीमी गति से चल रहे हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। एहतियातन कई हाईवे पर स्पीड लिमिट घटा दी गई है। खराब मौसम के चलते एयर इंडिया और इंडिगो सहित विमानन कंपनियों ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी कर फ्लाइट स्टेटस जांचने की अपील की है। बीते दिनों 100 से अधिक उड़ानें प्रभावित हुई हैं।
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार 18 से 20 दिसंबर तक सुबह के समय हल्के से घने कोहरे की स्थिति बनी रहेगी। कम दृश्यता के कारण एयरपोर्ट पर लो विजिबिलिटी प्रोसीजर लागू किए गए हैं, जिससे उड़ानों में देरी और रद्द होने की स्थिति बन रही है। रेल यातायात भी प्रभावित हुआ है और कई ट्रेनें विलंब से चल रही हैं।
प्रदूषण की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है। दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘वेरी पुअर’ से ‘सीवियर’ श्रेणी में दर्ज किया गया है। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के आसपास एक्यूआई 349 तक पहुंच गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार राजधानी के अधिकांश क्षेत्रों में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर बना हुआ है। स्थिति को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप स्टेज-IV के सभी प्रतिबंधात्मक उपाय लागू कर दिए हैं, जिनमें निर्माण कार्यों पर रोक और वाहनों पर सख्त नियंत्रण शामिल हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने प्रदूषण और कोहरे के खतरनाक मिश्रण को देखते हुए नागरिकों से मास्क पहनने और अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचने की अपील की है। लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है, खासकर बच्चों, बुजुर्गों और सांस संबंधी बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को।



