‘लेडी सिंघम’ के अवतार में दिखीं दीपिका पादुकोण, रोहित शेट्टी बोले- मेरी हीरो
नई दिल्ली। बाॅलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण जल्द ही डायरेक्टर रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में नजर आने वाली हैं। निर्देशक रोहित शेट्टी इस फिल्म को लेकर बड़े पैमाने पर तैयारियां कर रहे हैं। इसी बीच दीपिका का एक सिंघम अवतार फोटो सामने आया है। जिसमें एक्ट्रेस पुलिस की वर्दी में नजर आ रही है। इसके साथ ही प्रेग्नेंसी में शूटिंग कर रही दीपिका पादुकोण का पहली बार बेबी बंप भी दिखा।
एक्ट्रेस पहले ही फैंस को अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी हैं। अब वो एक बार फिर फैंस का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं। एक्ट्रेस खुद को पूरी तरह से रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिघम अगेन’ के लिए तैयार कर चुकी हैं। इन दिनों वो फिल्म की शूटिंग में लगी हुई हैं, वो भी अपने प्रेग्नेंसी फेज के बीच। अब हाल में ही फिल्म मेकर्स ने उनके धमाकेदार लुक से तो पर्दा उठाया ही साथ में उनका अंदाज और फिल्म में नजर आने वाले तेवर की झलक भी फैस को दिखा दी है। दीपिका पादुकोण का ये अंदाज सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया है और लोग उनकी तारीफ करते नही थक रहे हैं।
रोहित शेट्टी ने बताया असली हीरो
दीपिका की तस्वीर पोस्ट करते हुए रोहिट शेट्टी ने कैप्शन में लिखा, ‘मेरा हीरो…रील में भी और रियल में भी… लेडी सिंघम।’ दीपिका के इस लुक को देखते ही एक फैन ने लिखा, ‘मरजावां’, वहीं एक और फैन ने लिखा, ‘ये देखने लायक होगी। दीपिका अमेजिंग लग रही हैं और यूनीफॉर्म में पावरफुल भी।’ एक और शख्स ने लिखा, ‘दीपिका पादुकोण बनी हैं शक्ति शेट्टी। ये सब बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ेगी।’ वहीं एक और ने रिएक्शन देते हुए लिखा, ‘ये सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर होने वाली है।