सिडनी के बॉन्डी बीच आतंकी हमले में मरने वालों की संख्या 16 हुई, दोनों के पाकिस्तानी होने की आशंका

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित बॉन्डी बीच पर रविवार को हुए आतंकी हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है। मृतकों में एक 10 वर्षीय बच्ची और एक इजराइली नागरिक भी शामिल हैं। इस हमले में 45 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है।
पुलिस के अनुसार, बॉन्डी बीच पर हनुक्का फेस्टिवल के दौरान बाप-बेटे ने गोलीबारी की। दोनों के पाकिस्तानी मूल के होने की आशंका जताई गई है। पुलिस ने 50 वर्षीय पिता साजिद अकरम को मौके पर ही गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई, जबकि 24 वर्षीय बेटा नवीद अकरम अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत गंभीर लेकिन स्थिर बताई जा रही है।
न्यू साउथ वेल्स पुलिस कमिश्नर मल ल्यैनन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बॉन्डी बीच की घटना को आधिकारिक रूप से आतंकी हमला घोषित किया गया है। जांच में सामने आया है कि हमलावर साजिद अकरम के पास लाइसेंसी हथियार था, जिसका वह शिकार के लिए इस्तेमाल करता था। वह एक गन क्लब का सदस्य था और राज्य कानून के तहत उसके पास छह कानूनी बंदूकें थीं।
पुलिस ने बताया कि हमला करने से पहले बाप-बेटे ने अपने परिवार से कहा था कि वे मछली पकड़ने जा रहे हैं। दोनों किराए के मकान में परिवार के साथ रहते थे, जहां हमले के बाद पुलिस ने छापेमारी की। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, साजिद अकरम एक फल की दुकान चलाता था।
इधर, इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस हमले को लेकर ऑस्ट्रेलियाई सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा नीतियों ने हालात को और भड़काने का काम किया है।
पुलिस और खुफिया एजेंसियां इस आतंकी हमले से जुड़े सभी पहलुओं की गहन जांच में जुटी हुई हैं।



