ChhattisgarhDurg
दिवाली का त्यौहार मनाने आए युवक की हुई मौत, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका
दुर्ग : थाना उतई के ग्राम धोंराभाटा (परसाही) के पास एक युवक का शव मिला है l जिसे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है । तत्काल पुलिस को सूचित किया गया ।
शव की पहचान हो गई है । मृतक का नाम ईश्वर साहू (उम्र 36 )बताया जा रहा है , वह ग्राम अंडा का निवासी है l मृतक ईश्वर साहू दिवाली का त्यौहार मनाने के लिए अपने ससुराल और मामा के घर
आया हुआ था । मृतक के सिर पर चोट के निशान है l जिसे लेकर पुलिस हत्या की आशंका जता रही है, फिलहाल मर्ग क़ायम कर पुलिस जाँच में जुटी गई