श्योपुर में लिव-इन पार्टनर की हत्या: युवक और मां ने मिलकर पीटा, गला दबाकर मारा; गुप्त अंतिम संस्कार की कोशिश नाकाम

श्योपुर। जिले के ढोढर थाना क्षेत्र के सहराना गांव में एक युवक और उसकी मां ने लिव-इन पार्टनर की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपियों ने शव का गुपचुप अंतिम संस्कार कर मामले को छिपाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने समय रहते पहुंचकर चिता से शव उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मृतिका की पहचान मीना वाल्मीकि के रूप में हुई है, जिसका मायका राजस्थान के भरतपुर जिले में है। पुलिस के अनुसार, आरोपी सनी जाटव की मुलाकात मीना से जयपुर में मजदूरी के दौरान हुई थी। मीना का पति छोटेलाल भी जयपुर में मजदूरी करता था। करीब एक साल पहले सनी मीना को भगाकर श्योपुर ले आया और उसके साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगा। उनके साथ सनी की मां कमलाबाई भी रहती थी।
रविवार शाम घरेलू कामकाज को लेकर मीना का सनी और कमलाबाई से विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर मां-बेटे ने मिलकर मीना को डंडों से पीटा, जिससे उसके नाक और सिर पर गंभीर चोटें आईं। इसके बाद आरोपियों ने उसका गला दबाकर हत्या कर दी।
हत्या के बाद आरोपी रात में शव को गांव के मुक्तिधाम ले गए और चिता पर रखकर अंतिम संस्कार शुरू कर दिया। ग्रामीणों को शक हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी श्यामवीर सिंह तोमर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और अंतिम संस्कार रुकवाकर शव को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
एसपी सुधीर अग्रवाल ने बताया कि मारपीट कर हत्या के इस मामले में अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और प्रकरण की विवेचना जारी है।


