खुले दूध विवाद पर डेयरी कंपनी की माफी, यादव समाज ने आंदोलन की चेतावनी वापस ली

रायपुर। खुले दूध के व्यवसाय से जुड़े किसानों और कारोबारियों की चेतावनी के एक दिन बाद ही डेयरी कंपनी से जुड़े दूध डेयरियों के मैनेजरों ने सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली है। इसके बाद सर्व यादव समाज छत्तीसगढ़ ने डेयरी कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग और प्रस्तावित आंदोलन की घोषणा वापस ले ली है।
जिला पंचायत रायपुर के उपाध्यक्ष संदीप यदु ने बताया कि सर्व यादव समाज की ओर से रायपुर, भाटापारा, बलौदाबाजार सहित कई जिलों में डेयरी कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया था। ज्ञापन के माध्यम से यह आरोप लगाया गया था कि डेयरी कंपनी अपने दूध की बिक्री बढ़ाने के उद्देश्य से खुले दूध के व्यवसाय के खिलाफ दुष्प्रचार कर रही है।
उन्होंने बताया कि कंपनी द्वारा पाम्पलेट छपवाकर वितरित किए जा रहे थे, जिनमें खुले दूध को स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बताया गया था। इसे लेकर यादव समाज ने कड़ा विरोध जताते हुए प्रशासन से कार्रवाई की मांग की थी और चेतावनी दी थी कि यदि दो दिनों के भीतर कंपनी प्रबंधन सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगता है, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
इस चेतावनी के बाद डेयरी कंपनी प्रबंधन ने अगले ही दिन सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली। इसके साथ ही सर्व यादव समाज छत्तीसगढ़ ने आंदोलन और कार्रवाई की मांग को वापस लेने की घोषणा कर दी है।



