भूपेश बघेल के मुगल काल बयान पर अजय चंद्राकर का पलटवार, कहा- पहले इतिहास पढ़ें

रायपुर। दुर्ग में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मेलन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान कि मुगल शासन में भी हिंदू कभी खतरे में नहीं थे और भाजपा तथा आरएसएस डर फैलाकर चुनाव जीतते हैं, पर भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने तीखा हमला बोला है। चंद्राकर ने कहा कि भूपेश बघेल को पहले इतिहास पढ़ना चाहिए, फिर बयान देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि फारूक अब्दुल्ला, मोहम्मद अली जिन्ना और लियाकत अली खान की कितनी पीढ़ियों पहले धर्मांतरण हुआ और किन परिस्थितियों में हुआ, यह जानना चाहिए। कश्मीर की डेमोग्राफी क्या थी और क्यों बदली, इसका अध्ययन करने के बाद बहस करें। बिना तथ्य और संदर्भ के बयान देना कांग्रेस की पुरानी आदत है।
छत्तीसगढ़ बंद के आह्वान पर बोले- संस्कृति रक्षण के लिए लोग सजग
सर्व आदिवासी समाज के 24 दिसंबर को छत्तीसगढ़ बंद के आह्वान पर विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि धर्मांतरण के जरिए भारतीय संस्कृति और बस्तर पर सुनियोजित हमला हो रहा है। इसके पीछे विदेशी ताकतें और अंतरराष्ट्रीय साजिश है। स्थानीय स्तर पर विरोध स्वाभाविक है। लोग अपनी परंपरा और संस्कृति के रक्षण के लिए सजग हैं। समाज को समय रहते ठोस कदम उठाने चाहिए। अशिक्षा और पिछड़ेपन की वजह से धर्मांतरण की घटनाएं हो रही हैं।
ड्राफ्ट मतदाता सूची पर कांग्रेस को घेरा
आज जारी होने वाली एसआईआर ड्राफ्ट मतदाता सूची को लेकर चंद्राकर ने कहा कि जिनकी मृत्यु हो चुकी या जो पलायन कर चुके हैं, उनके नाम हटाए गए हैं। पूरी प्रक्रिया शत-प्रतिशत छत्तीसगढ़ में ही संपन्न हुई। कांग्रेस ने अपने स्वभाव के अनुरूप इस पर कोई ठोस आपत्ति दर्ज नहीं कराई।



