Baloda BazarChhattisgarh
		
	
	
आटो पार्ट्स की दुकान में लगी भीषण आग, 9 बाइक जलकर खाक…

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक आटो पार्ट्स की दुकान में भीषण आग लग गई। इससे 9 बाइक जलकर खाक हो गए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। यह घटना कसडोल नगर के गायत्री चौक स्थित लखेश्वर आटो पार्ट्स की है।
मिली जानकारी के अनुसार, कसडोल नगर के गायत्री चौक स्थित लखेश्वर आटो पार्ट्स की दुकान में शुक्रवार देर रात भीषण आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम की मदद से आग पर काबू पाया गया। इस आगजनी की घटना में 9 बाइक जलकर राख हो गई। बताया जा रहा है कि, शॉर्ट सर्किट की वजह से दुकान में आग लगी। फिलहाल कसडोल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
 
				 
					


