बीजापुर में CRPF जवान ने खुद को मारी गोली, कैंप में मचा हड़कंप

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 22वीं बटालियन में तैनात एक जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। यह मामला मंगलवार तड़के बीजापुर के नईमेड थाना क्षेत्र स्थित मिंगाचल कैंप का है, जहां घटना के बाद पूरे कैंप में हड़कंप मच गया।
मृतक जवान की पहचान पप्पू यादव के रूप में हुई है, जो बिहार के भोजपुर जिले का निवासी था। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, जवान ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारी। मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे आत्महत्या के पीछे के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जिसके बाद जवान को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा।
केंद्रीय बलों में आत्महत्याएं: एक गंभीर चिंता
यह घटना केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) में बढ़ती आत्महत्याओं की समस्या को एक बार फिर सामने लाती है। अक्सर मानसिक तनाव, पारिवारिक दूरियां, अवकाश की कमी और तैनाती का दबाव इन घटनाओं के पीछे प्रमुख कारण बताए जाते हैं। हालांकि सरकार और सुरक्षा बल मानसिक स्वास्थ्य को लेकर प्रयासरत हैं, लेकिन इस तरह की लगातार घटनाएं यह दर्शाती हैं कि हालात में अभी भी ठोस सुधार की जरूरत है।