भूपेश बघेल की विधायकी पर संकट…आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई, जानें क्या है मामला?

रायपुर/दिल्ली। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने खिलाफ चल रही चुनाव याचिका पर हाईकोर्ट के 8 मई के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज, मंगलवार को सुनवाई करेगा।
भूपेश बघेल पर विधानसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप है। भाजपा सांसद विजय बघेल ने उनके खिलाफ दुर्ग हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसमें उनके चुनाव को रद्द करने की मांग की गई है। आरोप है कि भूपेश बघेल ने पाटन विधानसभा सीट पर निर्धारित समय सीमा के बाद भी प्रचार किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
हाईकोर्ट ने 8 मई को इस मामले में भूपेश बघेल को बड़ा झटका दिया था। अदालत ने चुनाव याचिका को खारिज करने की उनकी मांग ठुकरा दी और कहा कि याचिका में पर्याप्त तथ्य मौजूद हैं, इसलिए सुनवाई जारी रहेगी।
अब भूपेश बघेल ने सुप्रीम कोर्ट में अपील कर इस आदेश पर एकपक्षीय रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने अंतरिम राहत की दरख्वास्त करते हुए सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई है कि हाईकोर्ट में चल रही सुनवाई पर फिलहाल रोक लगाई जाए।