तिल तिल कर मर रहे गौवंश, नजरअंदाज कर रहे जनप्रतिनिधी…
बैकुंठपुर। कोरिया जिला के बैकुंठपुर क्षेत्र में गौवंश रोज तिल तिल कर मर रहे हैं। एक्सीडेंट होने से आम जनों को भी गंभीर चोट आ रही है।
जानकारी के अनुसार बैकुंठपुर कलेक्टर जिला कार्यालय के मेन गेट के सामने एक गौ माता का एक्सीडेंट हो गया जिससे वह रोड के किनारे में पड़ी रही। मुख्यालय में रहने वाले गौ रक्षक अनुराग दुबे ने कहा कि कलेक्ट्रेट कार्यालय में आने जाने वाले तमाम अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को यह घायल गौ माता नहीं दिखी। कम से कम पशु चिकित्सालय से कोई डॉक्टर को बुलाकर घायल गाय का इलाज करवा दें।
जानकारी मिलने पर दोपहर में नगरपालिका के सफाई कर्मचारी की मदद से यह घायल गाय को शहरी गौठान लाया गया जब इस गाय को लेकर आ रहे थे तो रास्ते में एक और नंदी घायल अवस्था में दिखे उनकी एक तरफ की आंख फूट चुकी थी और उसमें कीड़े आ गए थे। दोनों घायल गौवंश का गौ रक्षक द्वारा अपनी निगरानी में इलाज कराया जा रहा है।
बता दें कि आवारा पशुओं के लिए जिला प्रशासन या नगरपालिका बैकुंठपुर के द्वारा ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। इन पशुओं को बाजार सड़क एवं कई जगहों से हटाकर हाई स्कूल ग्राउंड में ला दिया जाता है।
गौ रक्षक अनुराग दुबे का कहना है कि यदि उन्हें जगह दी जाए,पशुओं को रखने के लिए सेड बना कर दिया जाए तो इन पशुओं का और गौ माताओ की देखभाल हो सकती है। गौ रक्षक अनुराग दुबे अपना सब काम छोड़ कर जहां भी गौवंश का एक्सीडेंट होता या दुर्घटना हो जाती है वहाँ पहुंचकर उनकी निगरानी करते हैं और डॉक्टर से उनका इलाज करवाते हैं।