बीजापुर में नक्सलियों की कायराना हरकत, दो ग्रामीणों की धारदार हथियार से हत्या

बीजापुर नक्सली हमला: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक बार फिर नक्सलियों की बर्बरता सामने आई है। जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र अंतर्गत छुटवाई गांव में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की तेज धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी। इस घटना से गांव में डर और दहशत का माहौल फैल गया है।
जानकारी के मुताबिक, नक्सली रविवार देर रात गांव पहुंचे। 4 से 5 की संख्या में आए नक्सलियों ने पहले दो ग्रामीणों को उनके घरों से बाहर बुलाया और फिर तेज धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी। मृतकों की पहचान कवासी जोगा (55) और मंगलू कुरसम (50) के रूप में हुई है, जो छुटवाई गांव के ही निवासी थे।
हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सली जंगल की ओर भाग निकले। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। एएसपी चंद्रकांत गोवर्ना ने बताया कि इस हमले में 4–5 अज्ञात माओवादी शामिल थे और पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान तेज़ कर दिया गया है।
बीजापुर नक्सली हमला से साफ है कि नक्सली अब भी निर्दोष ग्रामीणों को निशाना बना रहे हैं और हिंसा के जरिए दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि पुलिस बल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पूरे इलाके को घेर लिया है और माओवादियों की तलाश जारी है।