छत्तीसगढ़ में कोरोना अलर्ट: रायपुर में मिला पहला मरीज़, 41 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित…

रायपुर। देश में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच रायपुर में भी एक संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को 41 वर्षीय व्यक्ति सर्दी-खांसी की शिकायत लेकर MMI नारायणा हॉस्पिटल पहुंचा था, जहां जांच में वह कोविड पॉजिटिव पाया गया।
मरीज लक्ष्मीनगर स्थित पचपेड़ी नाका क्षेत्र का निवासी है और फिलहाल उसे प्राइवेट आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। अब तक उसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री सामने नहीं आई है। इस मामले की पुष्टि हॉस्पिटल प्रबंधन और राज्य के नोडल अधिकारी डॉ. खेमराज सोनवानी ने की है।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि मरीज कोरोना वायरस के नए वैरिएंट JN.1 से संक्रमित है या नहीं। इसकी पुष्टि अगली जांच रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।
स्वास्थ्य विभाग ने मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसके परिजनों के सैंपल लेना शुरू कर दिए हैं। साथ ही, उसके संपर्क में आए लोगों की ट्रैकिंग और स्क्रीनिंग भी की जा रही है। चूंकि मरीज की कोई यात्रा इतिहास नहीं है, इसलिए संक्रमण के स्थानीय स्तर पर फैलने की आशंका जताई जा रही है।
राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से सतर्कता बरतने की अपील की है। लोगों से आग्रह किया गया है कि वे भीड़-भाड़ से बचें और किसी भी तरह के लक्षण नजर आने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जांच करवाएं।