कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति की बैठक खत्म,कांग्रेस उम्मीदवार के लिए सावित्री मंडावी का नाम सबसे आगे…
रायपुर : कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति की बैठक खत्म हो गई है. भानुप्रतापपुर उपचुनाव को लेकर हुई इस बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि करीब 14 लोगों के नाम चुनाव समिति को दिया गया है. हालांकि स्वर्गीय मनोज मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी का नाम सबसे आगे चल रहा है. मरकाम ने बताया कि हाईकमान को सारे नाम भेजे जाएंगे. उन्होंने कहा कि इन 14 नामों को लेकर फिर से सर्वे कराया जाएगा.
सर्वे के बाद 15 नवंबर को फिर चुनाव समिति की बैठक होगी. जिसमें प्रत्याशी का नाम तय किया जाएगा. बता दें कि भानुप्रतापपुर विधायक स्व. मनोज मंडावी के निधन के बाद से ये सीट खाली हो गई है. अब इस सीट पर चुनाव की घोषणा हो गई है. जिसके मुताबिक विधानसभा सीट के लिए 5 दिसबंर को मतदान होगा, वहीं 8 दिसंबर को मतगणना होगी.