Political
कांग्रेस राष्ट्रीय अधिवेशन’ का आगाज आज, सोनिया गांधी समेत कई दिग्गज नेता होंगे शामिल…

रायपुर। कांग्रेस का तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन कार्यक्रम का आगाज आज से होने वाला है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होने वाले इस ‘कांग्रेस राष्ट्रीय अधिवेशन’ में कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता शामिल होंगे। इसके लिए कल यानी 23 फरवरी को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे रायपुर पहुंच चुके है।
आज से शुरू होने वाले इस अधिवेशन में पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारक संस्था कांग्रेस कार्यसमिति का भी गठन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सोनिया गांधी से लेकर राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे सहित सभी तमाम दिग्गत शिरकत करेंगे।