10वीं पास विद्यार्थियों के लिए सुनहरा मौका, CRPF में निकली बपंर भर्ती, ऐसे करें आवेदन…

नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए यह एक खास मौका है। बता दें कि CRPF (केंद्रीय रिजर्व पुलि बल) में 169 पदों पर भर्ती निकाली गई है। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानी CRPF ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत ग्रुप C में 169 कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) पदों पर भर्ती निकाली है।
वहीं इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 16 जनवरी से शुरू है, जो 15 फरवरी दोपहर 12 बजे तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। वहीं इस आधिकारिक वेबसाइट rect.crpf.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि अस्थायी आधार पर (स्थायी किए जाने की संभावना) समूह “सी” में कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी) के गैर-राजपत्रित और गैर-मंत्रालयी पदों की रिक्तियों को भरने के लिए पात्र भारतीय नागरिकों (पुरुष और महिला) से नीचे पैरा 2 की तालिका के अनुसार खेल कोटा के तहत केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं।