रायपुर में कांग्रेस नेता विनोद तिवारी जेल भेजे गए, जमानत याचिका खारिज

रायपुर। शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार कांग्रेस नेता विनोद तिवारी को बुधवार को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया। दो वर्ष पुराने राजनीतिक मामले में गैर-जमानती धाराओं के तहत दर्ज प्रकरण में जमानत याचिका दाखिल करने पहुंचे तिवारी की याचिका पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजने का आदेश दिया।
मामला दो वर्ष पूर्व हुए एक राजनीतिक प्रदर्शन से जुड़ा है, जिसमें कानून-व्यवस्था भंग करने एवं प्रशासनिक आदेशों की अवहेलना के आरोप लगे थे। इसी प्रकरण में तिवारी के खिलाफ गैर-जमानती धाराएं लगाई गई थीं।
अदालत में पेशी के दौरान उन्हें हिरासत में लेकर केंद्रीय जेल रायपुर भेज दिया गया। इस घटना के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हलचल है। पार्टी नेताओं ने इसे राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित कार्रवाई बताया है।



