‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान कांग्रेसी नेता की हार्ट अटैक से मौत, राहुल गांधी ने जताया दुख…
‘भारत जोड़ो यात्रा’ से एक बुरी खबर सामने आई है. खबर है कि यात्रा में शामिल एक कांग्रेसी नेता की हार्ट अटैक से मौत हो गई. मृतक का नाम मांगीलाल शाह बताया जा रहा है. बता दें कि मृतक मंगीलाल शाह मध्य प्रदेश के जीरापुर के रहने वाले थे. मंगीलाल के निधन पर राहुल गांधी ने भी शोक जताया है।
बता दें कि कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ अभी मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में है. यात्रा में जुड़ने के लिए जीरापुर निवासी कांग्रेसी नेता मंगीलाल शाह अपने वाहन से आगर मालवा पहुंचे थे. यहां उन्हें हार्ट अटैक आ गया. दिल का दौरा पड़ने से उनको आनन-फानन में सुसनेर के जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घर भेजा गया मृतक का पार्थिव शरीर...
सुसनेर में पुराने बस स्टैंड के पास स्थित शासकीय सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने मंगीलाल शाह को मृत घोषित कर दिया. बीएमओ डॉ. मनीष कुरील और डॉक्टर वैभव भावसार ने मंगीलाल की जांच करके उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस दौरान अस्पताल में बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की भीड़ रही. पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रियवृत सिंह भी अपने समर्थकों के साथ अस्पताल पहुंचे थे. मृतक मंगीलाल का शव बिना पोस्टमार्टम करवाए निजी वाहन के जरिये जीरापुर ले जाया गया।
कृष्णकांत पांडे का हुआ था निधन...
ज्ञात हो कि इससे पहले महाराष्ट्र के नांदेड जिले में भी यात्रा से जुडे़ एक कांग्रेसी नेता की हार्ट अटैक की वजह से मौत हो गई थी. भारत जोड़ो यात्रा जब नांदेड में थी, तो यात्रा से जुड़े कृष्णकांत पांडे का हार्ट अटैक से निधन हो गया था. मृतक कष्णकांत पांडे, कांग्रेस सेवा दल के महासचिव थे. उनके निधन पर राहुल गांधी समेत तमाम कांग्रेसी नेताओं ने शोक जताया था।