संसद का बजट सत्र 28 जनवरी से शुरू होने की संभावना, 1 फरवरी को पेश होगा केंद्रीय बजट

नई दिल्ली। संसद का बजट सत्र 28 जनवरी से शुरू होने की संभावना है। संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति द्वारा तय संभावित कार्यक्रम के अनुसार, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 28 जनवरी को लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी।
बीटिंग रिट्रीट समारोह के चलते 29 जनवरी को दोनों सदनों की बैठक नहीं होगी। इसके बाद 30 जनवरी को आर्थिक सर्वेक्षण पेश किए जाने की संभावना है।
31 जनवरी को भी लोकसभा और राज्यसभा की बैठक नहीं होगी। इसके अगले दिन 1 फरवरी, रविवार को केंद्रीय बजट संसद में प्रस्तुत किया जाएगा।
राष्ट्रपति के अभिभाषण और केंद्रीय बजट पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के बाद संसद की कार्यवाही 13 फरवरी को लगभग एक माह के अवकाश के लिए स्थगित कर दी जाएगी। इसके पश्चात संसद की बैठक 9 मार्च को पुनः शुरू होगी और बजट सत्र 2 अप्रैल, गुरुवार को समाप्त होगा।



