कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा पहुंची पूर्व राज्यसभा सांसद के घर, परिवार के शोक में हुई शामिल
रायपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रभारी कुमारी शैलजा आज बलौदा बाजार के गांव किरना पहुंचकर पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा के पति डॉ. दयाराम वर्मा के निधन पर शोक व्यक्त किया और मुलाकात कर शोकाकुल परिवारजनों को सांत्वना दी.वहीं कल यानी रविवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के परिणाम को लेकर कुमारी शैलजा ने बयान दिया है. उन्होंने कहा, 5 साल काम किया. लोगों ने हम पर भरोसा किया. हमें पूरा विश्वास और भरोसा है कि, फिर से हमारी सरकार बनेगी.
उन्होंने आगे कहा, एग्जिट पोल आते-जाते हैं. इस बार बहुमत बढ़िया है. बढ़िया बहुमत से हमारी सरकार जरूर बनेगी. हमने 5 साल काम किया और लोगों का भरोसा जीता. लोगों के बीच में रहे और उनकी इच्छा को हमने समझा, हर वर्ग को हमने समझा. मजदूर किसान, महिला युवा, हर एक वर्ग की हमने ज़रूरतें समझा है.