Madhya PradeshPolitical
मिशन 2023 की तैयारियों में जुटी कांग्रेस…जिला अध्यक्षों के साथ बड़ी बैठक आज
एमपी कांग्रेस मिशन 2023 की तैयारियों में जुट चुकी हैं। आज कांग्रेस जिला अध्यक्षों की बैठक बुलाई है। जिसमें एक दर्जन जिला अध्यक्षों को बुलाया गया है। यह मीटिंग प्रदेश सह प्रभारी संजय दत्त ने बुलाई है। इस बैठक में जिला अध्यक्ष और विधानसभा प्रभारी मौजूद रहेंगे।
रोड़ मैप होगा तैयार
कमजोर विधानसभा सीट पर पार्टी को मजबूत करने की रिपोर्ट के साथ जिला अध्यक्षों को तलब किया गया है। बीते दिनों मिले टास्क पर कितना हुआ है काम इसको लेकर भी चर्चा करेंगे। आने वाले महीनों के लिए भी सौंपी जाएगी जिम्मेदारी। जमीनी स्तर पर अपने जिलों में बेहतर काम करने और कांग्रेस की घोषणाओं को जन-जन तक पहुचाने के लिए रोड़ मैप तैयार होगा।