जीत की बधाई देना उद्योग मंत्री को पड़ा महंगा, लखनलाल देवांगन को BJP ने भेजा कारण बताओ नोटिस

रायपुर। छत्तीसगढ़ बीजेपी ने राज्य के उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्हें कोरबा नगर निगम सभापति पद पर बीजेपी से बागी प्रत्याशी नूतन सिंह ठाकुर की जीत पर बधाई देना महंगा पड़ सकता है। पार्टी ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए 48 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है।

क्या है पूरा मामला?
मंत्री लखनलाल देवांगन ने कोरबा नगर निगम में सभापति बनीं नूतन सिंह ठाकुर को बधाई देते हुए इसे बीजेपी की जीत बताया था। उन्होंने कहा था कि नूतन ठाकुर ने सर्वसम्मति से जीत हासिल की है और नगर निगम में महापौर और सभापति दोनों पदों पर बीजेपी का कब्जा हो गया है, जिससे कोरबा के विकास को गति मिलेगी। हालांकि, बीजेपी ने इस बयान को गंभीरता से लिया है, क्योंकि नूतन ठाकुर पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी हितानंद अग्रवाल के खिलाफ चुनाव लड़ी थीं।
नूतन ठाकुर की बगावत और निष्कासन
कोरबा नगर निगम में सभापति पद के लिए बीजेपी ने हितानंद अग्रवाल को उम्मीदवार बनाया था, लेकिन नूतन ठाकुर ने बगावत कर चुनाव लड़ा और 33 वोटों से जीत हासिल कर ली, जबकि बीजेपी के अधिकृत प्रत्याशी को सिर्फ 18 वोट मिले। इस बगावत के चलते पार्टी ने नूतन ठाकुर को छह साल के लिए निष्कासित कर दिया था।
अब मंत्री लखनलाल देवांगन के बयान पर बीजेपी ने सख्त रुख अपनाते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है और 48 घंटे में जवाब मांगा है।