CM विष्णुदेव साय ने हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर बरसाए फूल, भोरमदेव कॉरिडोर को लेकर की बड़ी घोषणा

कवर्धा, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में सावन के तीसरे सोमवार को कांवड़ियों के स्वागत में एक भव्य आयोजन किया गया, जिसने श्रद्धा और प्रशासनिक भावनाओं का सुंदर संगम प्रस्तुत किया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर फूलों की वर्षा कर उन्हें सम्मानित किया। इस विशेष आयोजन में डिप्टी सीएम विजय शर्मा, सांसद अरुण साव, और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह भी शामिल रहे। सभी नेता रायपुर से ‘हर-हर महादेव’ के जय घोष के साथ कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हुए।
हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर फूल बरसाने का दृश्य बेहद भावुक और प्रेरणादायक रहा। यह आयोजन कवर्धा जिले के भोरमदेव मंदिर क्षेत्र में किया गया, जहां अमरकंटक से लगभग 100 किलोमीटर पैदल यात्रा करके श्रद्धालु जल चढ़ाने पहुंचते हैं।
इस मौके पर मुख्यमंत्री साय ने कहा कि 146 करोड़ रुपए की लागत से ‘भोरमदेव कॉरिडोर’ का निर्माण किया जा रहा है, ताकि श्रद्धालुओं को आधुनिक सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश के अमरकंटक में भी ज़मीन मिलने पर वहां कांवड़ियों के ठहरने के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार चाहती है कि भोरमदेव क्षेत्र धार्मिक पर्यटन का एक सशक्त केंद्र बने। श्रद्धालुओं के स्वागत में कोई कसर न रहे, इसके लिए स्थानीय प्रशासन से लेकर राज्य सरकार तक पूरी तरह सक्रिय है।