“पेशी पर पेशी खत्म” – सीएम साय ने कलेक्टर्स को दिए सख्त आदेश…

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नया रायपुर स्थित महानदी भवन मंत्रालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के कलेक्टर्स की बैठक लेकर शासकीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि अब लंबित राजस्व प्रकरणों में अनावश्यक देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

"पेशी पर पेशी" का दौर खत्म हो – सीएम साय...
सीएम साय ने कहा कि नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, भू-अर्जन और अभिलेख दुरुस्ती जैसे मामलों का समयबद्ध निपटारा किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि बार-बार पेशी पर बुलाकर जनता को परेशान करना बंद हो—क्योंकि इससे जनता का समय, श्रम और धन व्यर्थ होता है और सरकारी व्यवस्था पर भरोसा कम होता है।
ई-कोर्ट में दर्ज होंगे सभी प्रकरण...
मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह ने निर्देश दिए कि सभी राजस्व मामलों को ई-कोर्ट में दर्ज किया जाए, ताकि उनकी मॉनिटरिंग और ट्रैकिंग सरल हो सके। तहसील स्तर पर विशेष अभियान चलाकर रिकॉर्ड दुरुस्त करने पर भी जोर दिया गया।

राष्ट्रीय राजमार्ग और अधोसंरचना परियोजनाओं पर विशेष फोकस...
सीएम साय ने राष्ट्रीय राजमार्गों और भारतमाला परियोजनाओं में भू-अर्जन और मुआवजा वितरण के लंबित मामलों को प्राथमिकता से निपटाने के निर्देश दिए। उन्होंने बस्तर संभाग के नारायणपुर, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर जिलों में सुरक्षा के साथ विकास कार्यों की गति बढ़ाने पर भी बल दिया।
किसान पंजीयन और डिजिटल फसल सर्वे...
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को शीघ्रता से सभी पात्र किसानों का पंजीयन पूर्ण करने और डिजिटल फसल सर्वे को गंभीरता से लेकर समय पर संपन्न कराने के निर्देश दिए।
रजत महोत्सव और सेवा पखवाड़ा...

राज्य निर्माण की 25वीं वर्षगांठ पर शुरू हुए रजत महोत्सव को लेकर भी सीएम ने कलेक्टर्स को जिम्मेदारी सौंपी। उन्होंने कहा कि इसे जनभागीदारी का उत्सव बनाया जाए और सभी कार्यक्रमों का विवरण पोर्टल पर अपलोड किया जाए।

17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक राज्य में ‘सेवा पखवाड़ा’ मनाया जाएगा, जिसमें रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच और राजस्व कैम्प जैसे जनसेवा कार्यक्रम होंगे। बैठक में मुख्य सचिव अमिताभ जैन सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।