शिवमय हुआ भिलाई: पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में शामिल हुए सीएम विष्णुदेव साय, बोले- छत्तीसगढ़ सौभाग्यशाली है…

भिलाई। इस्पात नगरी भिलाई में मंगलवार को शिवभक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला, जब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय स्वयं पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा के अंतिम दिवस में शामिल हुए। जयंती स्टेडियम परिसर में आयोजित इस दिव्य कथा में सीएम साय ने न केवल कथा श्रवण किया, बल्कि व्यासपीठ पर पहुंचकर आशीर्वाद भी लिया। इस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों के कल्याण और सुख-समृद्धि की कामना की।

कथा में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री ने मीडिया से कहा कि “पंडित प्रदीप मिश्रा देशभर में सत्य सनातन धर्म की ज्योति जलाए हुए हैं। उनके श्रीमुख से शिव महिमा सुनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।”
कथा में उमड़ा जनसैलाब, सीएम ने बताया छत्तीसगढ़ को ‘शिवमय’
बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति द्वारा आयोजित शिव महापुराण कथा 30 जुलाई से प्रारंभ हुई थी और 5 अगस्त को इसका समापन हुआ। समापन दिवस पर कथा स्थल पर सीएम विष्णुदेव साय मुख्य जजमान के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि “छत्तीसगढ़ की धरती शिव की कृपा से पावन है। यहां बाबा भोरमदेव, भूतेश्वर महादेव, मधेश्वर, लक्ष्मणेश्वर सहित अनेक स्वरूपों में भगवान महादेव विराजमान हैं।”

मुख्यमंत्री ने बताया कि जशपुर में स्थित मधेश्वर महादेव को विश्व का सबसे बड़ा प्राकृतिक शिवलिंग माना जाता है। उन्होंने छत्तीसगढ़ को “शिव एवं शक्ति की भूमि” बताते हुए कहा कि यहां देवी मां की कृपा भी बनी हुई है—चाहे वो मां दंतेश्वरी हों या महामाया।
‘शक्ति कॉरीडोर’ और तीर्थ विकास की दी जानकारी...
सीएम साय ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा 5 प्रमुख शक्तिपीठों के विकास के लिए ‘शक्ति कॉरीडोर योजना’ प्रारंभ की गई है। इसके अंतर्गत रतनपुर, डोंगरगढ़, दंतेवाड़ा, चंद्रपुर और सूरजपुर जैसे पवित्र स्थलों का व्यापक विकास किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि श्रीराम लला दर्शन योजना के माध्यम से अब तक 22 हजार से अधिक श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम के दर्शन कराए जा चुके हैं। साथ ही पूर्ववर्ती तीर्थ यात्रा योजना को फिर से शुरू करते हुए वृद्ध, विधवा व परित्यक्त महिलाओं को भी शामिल किया गया है।
146 करोड़ में होगा भोरमदेव का विकास...
सीएम साय ने कर्वधा के भोरमदेव मंदिर के सौंदर्यीकरण और विकास के लिए 146 करोड़ की परियोजना की स्वीकृति की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के सभी धार्मिक स्थलों को विकसित करने का कार्य प्राथमिकता में है।
सीएम ने पत्नी संग की आरती, की प्रदेश की खुशहाली की प्रार्थना...
कथा समापन अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपनी धर्मपत्नी के साथ भगवान भोलेनाथ की आरती में हिस्सा लिया और प्रदेशवासियों के लिए सुख-समृद्धि की प्रार्थना की। इस अवसर पर कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी और श्रद्धालु भी मौजूद थे, जिनमें विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, गजेन्द्र यादव, रिकेश सेन, महापौर नीरज पाल, कलेक्टर अभिजीत सिंह, एसएसपी विजय अग्रवाल और आयोजन समिति के अध्यक्ष दया सिंह शामिल थे।